SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2025: पूरी जानकारी हिंदी में

SSC MTS & Havaldar

                       SSC MTS & Havaldar

SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2025: जानें पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से इस ब्लॉग में। SSC की तयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आ चुकी है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक समझ ले और फॉर्म भरने में विलम्ब न करें। तो आइए जानते है सारी चीजें विस्तार से:

SSC MTS & Havaldar परीक्षा क्या है?

Staff Selection Commission (SSC) हर साल Multi-Tasking (Non-Technical) Staff और Havaldar (CBIC & CBN) के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 10वीं पास युवाओं को नियुक्त करने के लिए होती है। इसीलिए जो उम्मीदवार दसवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं उनके पास सुनहरा मौका है इस पद के लिए आवेदन करने का और तयारी करके इस पद को पा लेने का।

पदों की जानकारी

SSC MTS भर्ती में दो मुख्य पद होते हैं:

  • Multi-Tasking (Non-Technical) Staff: केंद्र सरकार के कार्यालयों में गैर-तकनीकी बहुउद्देशीय कर्मचारी। इन लोगों का काम होता है फाइल या डाक्यूमेंट्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना, ऑफिस में साफ सफाई और छोटे मोटे मेंटेनेंस का काम करना, फोटोकॉपी या पेपर वाले कामों में मदद करना, डाक या पोस्ट को भेजना या प्राप्त करना, मीटिंग या ऑफिस के लिए चाय पानी का प्रबंध करना आदि।
  • Havaldar (CBIC & CBN): CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs) और CBN (Central Bureau of Narcotics) में हवलदार पद। इन लोगों का काम मुख्यताः स्मगलिंग को रोकना और इलीगल सामानों को पकड़ना होता है, ऑफिस या फील्ड के जांच पड़ताल में मदद करना, कार्गो और कंटेनर की जांच में मदद करना आदि काम।

पदों की संख्या

SSC के ऑफिशल जानकारी के अनुसार इस साल अनुमानित 1075+ पदों पर भर्ती होने की संभावना है। इन पदों की संख्या को scc के द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथियां (संभावित)

  • Notification जारी: 26 जून 2025
  • ऑनलाइन आवेदन: 26 जून 2025 से 24 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं।
  • Apllication correction date: 29/07/2025 to 31/07/2028
  • एडमिट कार्ड जारी: परीक्षा से एक सप्ताह पहले।
  • CBT परीक्षा तिथि: 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक

योग्यता

उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। तभी वे इस पद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

MTS: 18 से 25 वर्ष (कुछ विभागों में अधिकतम 27 वर्ष)
Havaldar: 18 से 27 वर्ष तक
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

General/OBC: ₹100 रुपए 
SC/ST/महिला/Ex-Servicemen: कोई शुल्क नहीं।Correction charge: 200 रुपए 

चयन प्रक्रिया

SSC MTS और Havaldar पदों की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है:

  • Tier-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • PET/PST: केवल Havaldar पद के लिए शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षा
  • Document Verification: दस्तावेज सत्यापन

परीक्षा पैटर्न (Tier-I)

Tier-I कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे:

  • General English - 25 questions 
  • General Intelligence & Reasoning - 20 questions 
  • Numerical Aptitude - 20 questions 
  • General Awareness - 25 questions

हर सेक्शन के 20- 25 प्रश्न होंगे। आपके पास कुल 90 मिनट का समय होगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

PET/PST (Havaldar)

हवलदार पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अनिवार्य है:

  • पुरुष वर्ग : 1.6 किमी दौड़ 15 मिनट में
  • महिला वर्ग: 1 किमी दौड़ 20 मिनट में
  • Height, Chest मानक CBIC/CBN के अनुसार तय किए जाते हैं।

कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाएँ।
  2. उसके बाद ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. अगर आप नए अभ्यर्थी हैं तो नया रजिस्ट्रेशन करें या आपने पहले SSC का कोई फॉर्म भरा हो तो पुराने से लॉगिन करें।
  4. सभी जानकारी को ध्यान से देख कर भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. उसके बाद ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें तथा उसका प्रिंट आउट भी निकल लें।

जरूरी दस्तावेज

  • 10वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • आधार कार्ड या वैध ID
  • फॉर्म भरने से पहले सारे दस्तावेजों को इकट्ठा कर लें।

महत्वपूर्ण लिंक

SSC ऑफिशियल वेबसाइट: https://ssc.nic.in

निष्कर्ष

SSC Multi-Tasking (Non-Technical) Staff और Havaldar (CBIC & CBN) परीक्षा 2025 सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी जॉब चाहते हैं, तो समय रहते तैयारी शुरू कर दें।

अगर आपको यह जानकारी सही लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें और कमेंट जरुर करें।

SSC 2025, SSC MTS 2025, SSC Havaldar 2025, SSC CBIC CBN, सरकारी नौकरी हिंदी, Govt Jobs Hindi

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने