RRB Railway Technician Notification 2025 , नई भर्ती जल्दी करें आवेदन

RRB Railway Technician Notification 2025

            RRB Railway Technician Notification 2025

RRB Technician Grade I (Signal) & Technician Grade III Recruitment 2025 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस ब्लॉग में। जिन अभ्यर्थियों को रेलवे की नौकरी का इंतजार था उनके लिए एक अच्छी खुशखबरी आ चुकी है रेलवे ने भारी संख्या में टेक्नीशियन के पदों पर भरती निकाल दिया है। भारतीय रेलवे में नौकरी करना लाखों युवाओं का सपना होता है। जिसे साकार करने के लिए Railway Recruitment Board (RRB) हर साल Technician के पदों पर बंपर भर्तियाँ निकालता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इस फार्म के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। जिसमें Technician Grade I (Signal) और Technician Grade III के लिए Advt No. CEN 02/2025 कर दिया गया हैइच्छुक उम्मीदवार जल्दी से जल्दी अपना ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें ताकि आवेदन करने के बाद तैयारी अच्छे से हो पाए और रेलवे में नौकरी करने का सपना पूरा हो पाए। तो चलिए जानते हैं इस फार्म के ऑनलाइन आवेदन के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता है।

महत्वपूर्ण तिथियां तथा पदों की संख्या

Railway recruitment board की ताजा जानकारी के मुताबिक इस फार्म के लिए ऑनलाइन आवेदन का नोटिफिकेशन जून में निकाल दिया गया था और इसके ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जून माह के अंत में शुरू कर दी गई है। रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन के माध्यम स दो पदों पर भर्ती निकाला है।

  • पद का नाम: Technician Grade I (Signal) और Technician Grade III
  • कुल पद की संख्या: 6238 पद
  • विज्ञापन संख्या: CEN 02/2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 28/06/2028
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28/07/2025
  • Correction date: 1 August से 10 अगस्त 2025
  • परीक्षा तिथि: RRB की शेड्यूल के अनुसार जारी किया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड: परीक्षा से एक सप्ताह पहले
  • ऑफिशियल वेबसाइट: rrbcdg.gov.in

पात्रता मानदंड (Eligibility)

शैक्षणिक योग्यता: 
  • Technician Grade I (Signal) के लिए BE/B.Tech या संबंधित Engineering Branch में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  • Technician Grade III के लिए 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में ITI अनिवार्य होना अनिवार्य है।
  • आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आरआरबी की गाइडलाइन के आधार पर उम्र में छूट दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क (rrb technician notification)

  • General/OBC तथा EWS: 500 रुपए 
  • परीक्षा के बाद 400 रूपये वापस कर दिया जाएगा।
  • SC/ST/PWD/PH तथा महिला उम्मीदवार: ₹250 रुपए 
  • परीक्षा के बाद पूरे 250 रुपए वापस कर दिए जायेंगे।

चयन प्रक्रिया

आरआरबी की गाइडलाइन के आधार पर Technician Grade I और Grade III भर्ती में चयन तीन चरणों में कराई जाएगी:

  1. CBT (Computer Based Test)
  2. Document Verification
  3. Medical Test

परीक्षा पैटर्न (Expected)

  • General Awareness
  • Mathematics
  • General Intelligence & Reasoning
  • Technical Subject (संबंधित ट्रेड)

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • फोटो और सिग्नेचर
  • 10वीं/ITI/डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • ID Proof (Aadhaar, PAN आदि)

आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  2. उसके बाद Advt No. CEN 02/2025 Technician Recruitment लिंक खोलें।
  3. दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  4. ऑनलाइन फॉर्म भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  5. फीस का भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें।
  6. आवेदन फॉर्म की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें और सुरक्षित रखें।

जरूरी सलाह

  • फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
  • फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करते समय हमेशा आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें।
  • आवेदन करने के बद अपनी तैयारी शुरू कर दें और अच्छे से एक टाइम टेबल बनाकर सभी सब्जेक्ट को समय दें।
  • पिछले साल के पेपर और मॉक टेस्ट देकर अपना एनालिसिस करें ताकि आपको पता चल सके कि आपकी तैयारी कितनी है। मॉक टेस्ट हमें सब्जेक्ट्स की क्लेरिटी दिलाने में मदद करते हैं और नेगेटिव मार्किंग रोकने में भी बहुत मदद करते हैं।

RRB Technician Recruitment 2025, Railway Technician Vacancy 2025, CEN 02/2025, Technician Grade I Signal, Technician Grade III Vacancy, RRB Jobs 2025, Sarkari Naukri Railway, RRB technician notification 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने