AIIMS NORCET 9.0 Recruitment 2025: Nursing Officer Exam ऑनलाइन आवेदन शुरू

AIIMS NORCET 9.0 recruitment 2025 – Nursing Officer Exam: सम्पूर्ण गाइड और आवेदन प्रक्रिया

AIIMS NORCET 9.0 Recruitment 2025: Nursing Officer Exam
AIIMS NORCET 9.0 Recruitment 2025 Nursing Officer Exam

हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से एक और शानदार नौकरी की जानकारी के साथ। दोस्तों अगर आप मेडिकल फील्ड से और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए ये बहुत ही शानदार मौका है। दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Delhi ने नर्सिंग ऑफिसर यानी की स्टाफ नर्स (पहले) के पदों पर बंपर भर्ती निकाल दी है। तो जिन भी अभ्यर्थियों ने नर्सिंग से संबंधित कोई भी कोर्स डिग्री या डिप्लोमा किया है उनके लिए ये एक बेहतरीन अवसर है एआईआईएमएस में नौकरी करने का। क्योंकि AIIMS ek बहुत ही बड़ा संस्थान है मेडिकल फील्ड से संबंधित इसीलिए इसमें नौकरी करना हर किसी का सपना होता है। तो अगर आप का भी सपना है AIIMS में नौकरी करने का तो तयार हो जाइए और नीचे दी गई सारी जानकारी के साथ अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें। AIIMS हर साल दो बार नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकलता है इसीलिए AIIMS में नौकरी पाने का मौका अच्छा खासा रहता है बस अगर आपकी तयारी अच्छी है तो आप भी aiims में नर्सिंग ऑफिसर बन सकते हैं।तो चलिए जानते हैं NORCET 9 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से।

पोस्ट का नाम : नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) AIIMS अपने खुद के हॉस्पिटल्स के साथ साथ इससे संबद्ध अन्य संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती करवाता है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates)

  • Notification जारी होने की तिथि: 22 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 22 जुलाई 2025 (सुबह से) 
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025, शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं।
  • Admit card: परीक्षा से पहले 
  • Prelims (CBT‑1): 14 सितंबर 2025 (रविवार)
  • Mains (CBT‑2): 27 सितंबर 2025
  • Prelims परिणाम: 4 अक्टूबर 2025

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

AIIMS में नौकरी पाने के लिए आपकी आयु इस प्रकार होनी चाहिए:
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
  • आरक्षण वर्ग के अभ्यर्थियों को NORCET 9 में AIIMS की गाइडलाइन के अनुसार आयु में छूट दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

  • AIIMS में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थी के पास B.Sc Nursing / Post‑Basic B.Sc Nursing की डिग्री होना अनिवार्य है। (INC/State Nursing Council से मान्यता प्राप्त)
  • या GNM Diploma + 2 वर्षों का अनुभव (50‑Bedded हॉस्पिटल में)

परीक्षा संरचना (Exam Pattern)

AIIMS हर साल Norcet का एग्जाम दो चरणों में पूरा करवाता है:
  • Prelims (CBT‑1): 100 प्रश्न • 100 अंक • 90 मिनट • नकारात्मक अंकन: ⅓ अंक प्रति गलत उत्तर पर काट दिया जाता है।
  • Main (CBT‑2): केवल Prelims क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए। अंतिम मेरिट दोनो चरणों के कुल प्रदर्शन पर आधारित होगी।

आवेदन शुल्क (Application fees)

AIIMS के द्वारा अलग अलग कैटेगरी के अभ्यर्थियों से अलग अलग परीक्षा शुल्क लिया जाता है।
  • General, OBC - 3000 रूपये 
  • SC, ST तथा EWS - 2400 रूपये 
  • परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद एससी एसटी तथा ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाता ह

आवेदन प्रक्रिया - How to apply 

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा पोर्टल खोलें: www.aiimsexams.ac.in या rrp.aiimsexams.ac.in पर जाएं
  2. उसके बाद “Important Announcements” सेक्शन में “NORCET‑9” लिंक पर क्लिक करें।
  3. पहली बार के लिए रजिस्ट्रेशन करें – नाम, ई‑मेल, मोबाइल नंबर
  4. उसके बाद लॉगिन करें, व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण दर्ज करें
  5. दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करें और अपलोड करें
  6. शुल्क का भुगतान करें (डेबिट/क्रेडिट/नेट‑बैंकिंग) के द्वारा
  7. आवेदन फॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण सुझाव (Important suggestion)

  • अपने सभी दस्तावेज़ जैसे अंकपत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाण पत्र सभी चीजें पहले से ही तैयार रखें।
  • आवेदन जमा करने के बाद पक्का करें कि “Submission Successful” मैसेज दिख रहा है
  • Prelims के एडमिट कार्ड के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें।
  • Prelims क्वालीफाई होने पर CBT‑2 का भी स्कोर महत्वपूर्ण होगा उसके लिए आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

AIIMS NORCET‑9 पर 22 जुलाई 2025 को आधिकारिक सूचना जारी हो गई है। आवेदन फॉर्म 11 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। यह परीक्षा AIIMS में Nursing Officer बनने का सुनहरा अवसर है – इसलिए सभी पात्र उम्मीद्वार समय सीमा के भीतर आवेदन करें, तैयारी शुरू रखें, और नियमित अपडेट्स के लिए वेबसाइट चेक करते रहें। शुभकामनाएँ!

AIIMS NORCET 2025, NORCET 9 Notification, AIIMS Nursing Officer Recruitment 2025, NORCET Exam 2025, Nursing Vacancy 2025, NORCET 9 Online Form

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने